Raj Rishi Autonomous College Alwar
राज ऋषि महाविद्यालय अलवर ने बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर और एमएससी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। महत्वपूर्ण खबर
• बीएससी पार्ट 2 बायो, मैथ्स, केमिस्ट्री ऑनर्स और मैथ्स ऑनर्स चौथे सेमेस्टर और एमएससी सेकेंड सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षाएं 23 नवंबर 2021 से शुरू हुईं।
•परीक्षा का समय दोपहर 1:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगा। एक ही विषय के दो प्रश्न पत्रों की परीक्षा एक ही दिन आयोजित की जाएगी। पहले प्रश्न पत्र को हल करने का समय दोपहर 1:00 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक है, दूसरे प्रश्नपत्र के लिए समय 2:30 से 4:00 बजे तक निर्धारित किया जाएगा।
• जिन विषयों में 2 से अधिक पेपर होंगे, तीसरे पेपर की परीक्षा दूसरे दिन होगी और निर्धारित समय दोपहर 1 बजे से 2:30 बजे तक होगा.
• ऑनर्स कक्षाओं के मुख्य विषयों के तीसरे और चौथे प्रश्नपत्र की परीक्षा दूसरे दिन होगी, जिसमें प्रत्येक प्रश्नपत्र को हल करने का समय 1:00 बजे से 2:30 बजे तक तथा चौथे प्रश्नपत्र को 2:30 बजे से हल करने का समय होगा. शाम से 4:00 बजे तक।
• प्रश्न पत्रों में इकाई की बाध्यता को हटा दिया गया है। प्रश्न पत्र में या की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है। प्रत्येक परीक्षार्थी को प्रत्येक प्रश्न पत्र में पूछे गए किन्हीं ढाई प्रश्नों का प्रयास करना होगा।
• उपरोक्त कक्षाओं की परीक्षाएं थ्योरी परीक्षा के बाद होंगी, मुख्य परीक्षा का आधार केवल यूसेज रिकॉर्ड होगा, यात्रा कार्ड जमा करने की समय सारिणी बाद में जारी की जाएगी।
Click Here to see the B.Sc. 4th semester and M.Sc. 2nd Semester Time Table November 2021
Syllabus
B.Sc. 1 Year Syllabus
Click Syllabus
B.Sc. 2 Year Syllabus
Click Syllabus
B.Sc. 3 Year Syllabus
Click Syllabus
Notes, Videos, Previous Year Papers
B.Sc. 2 Year 3rd Semester
B.Sc. 2 Year 3th Semester
3 Comments
Bhi very good working
ReplyDeleteI am very happy
The details related to rr college meet in only one website
Thank you Bhai... Ese hi pyar banaye rakhna or m ese aapki help krta rahuga. jald hi aapke liye m ek app bhi launch kruga.
DeleteApp ka kya name rakhu??
Suggest me...
Thanks Rohit bhai in sb ke liye
ReplyDelete