RR कॉलेज का Result कैसे चैक करे?

जैसा की आप सभी को पता है कि राज ऋषि महाविद्यालय ऑटोनॉमस कॉलेज है इसमें हर साल 2 सेमेस्टर लगते है। जिनका रिजल्ट भी जल्द ही जारी कर दिया जाता है। इस रिजल्ट को लेकर कॉलेज की वेबसाइट पर बहुत ज्यादा लोड रहता है जिसके कारण बच्चों को दिक्कत आती है और कॉलेज प्रशासन कई बार अपनी वेबसाइट बदल चुका है जैसा कि मेरा 4 साल से अनुभव है। कॉलेज ने तीन वेबसाइट बदल दी है जिनकी जानकारी कॉलेज प्रशासन केवल नोटिस के माध्यम से देता है इन तीनों वेबसाइट की डिटेल मैं आपको बताऊंगा-

1 www.onlineformrrcollege.in
2. www.rajrishi.onlineexamforms.com
3. www.rrcalwar.onlineexamforms.com

यह तीनों वेबसाइट मैंने मेरे कॉलेज टाइम में देखी है। मैं कॉलेज प्रशासन को वेबसाइट चेंज करने के लिए गलत नहीं बता रहा हूं वेबसाइट चेंज करने के के कई कारण हो सकते है जैसा कि कॉलेज के रिजल्ट के इंटरफ़ेस को और अच्छा बनाना, स्टूडेंट की कप्लीट डिटेल देना और स्टूडेंट के लॉगइन पैनल को और मजबूत करना। सारे कारण वेबसाइट चेंज करने के हो सकते है। अभी हाल फिलहल में तीसरे नंबर की वेबसाइट एक्टिव है जिस पर अभी 29 अगस्त 2022 को नोटिस जारी किया था जिसमें कॉलेज में दूसरे चौथे और छठे सेमेस्टर के ड्यू का रिजल्ट घोषित किया है। जिसके साथ छठे सेमेस्टर नियमित विद्यार्थियों का रिजल्ट भी घोषित किया है और कॉलेज की साइड में काफी प्रॉब्लम आ रही है क्योंकि सारे स्टूडेंट्स एक साथ कॉलेज की वेबसाइट को विजिट करते हैं जिसके कारण वेबसाइट पर लोड बढ़ जाता है और वह क्रैश हो जाती है। तो उसके बाद यदि वेबसाइट ओपन हो जाती है या अगले दिन ओपन होती है तो आपको रिजल्ट किस प्रकार देखना है । 

परीक्षा परिणाम देखने की पूरी प्रक्रिया

स्टेप 1 
सबसे पहले आपको राजर्षि महाविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।

कॉलेज वेबसाइट
Website interface

स्टेप 2
उसके बाद उस वेबसाइट को ओपन करने पर आपको एक स्टूडेंट लॉगइन का ऑप्शन दिखाई देगा।
Student log in interface 

स्टेप 3 
स्टूडेंट लोगिन के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी क्लास सेमेस्टर और सब्जेक्ट को चुनना होगा।
Class subject interface 

स्टेप 4 
उसके बाद आपको लॉगइन के ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ना है और यदि आप मोबाइल पर रिजल्ट देख रहे हैं तो ऊपर की साइड थ्री डॉट्स दिखाई दे रहे हो ना उन पर क्लिक करना है।
थ्री डॉट्स इंटरफेस

स्टेप 5
क्लिक करने के बाद आपको ऑनलाइन रिजल्ट ऑप्शन पर क्लिक करना है।
शो रिजल्ट इंटरफेस

स्टेप 6
उसके बाद आपको प्रिंट रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।



इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने रिजल्ट को देख सकते हैं। आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं, उसकी पीडीएफ को सेव रख सकते है और प्रिंट निकलवा सकते है।

कॉलेज वेबसाइट

ऐसे ही ढेर सारी जानकारियों के लिए आप राजर्षि महाविद्यालय के राजर्षि कॉलेज मित्र ऐप को डाउनलोड कर सकते है।

I really enjoyed Raj Rishi College Mitra app. Thank you Rohit Bhaiya. Download this amazing app for Notes, Books, Syllabus, Videos etc, https://play.google.com/store/apps/details?id=com.rohitsinghjakhar.rajrishicollegemitra

Send your any queries on my social handle


College Notice 

Post a Comment

0 Comments