अब बात कर लेते हैं परीक्षा परिणाम की-
परीक्षा परिणाम जारी हो जाने के बाद विद्यार्थियों की अंक तालिका में PNS, Paas by Grace, Star, Semester Due, Pass आदि देखने को मिलता है। अब हम इन सब का मतलब भी जान लेते हैं कि यह सब क्या होते हैं??....
PNS :- इसका मतलब होता है कि आप अगले सेमेस्टर में प्रमोट कर दिए गए हो (Promoted to Next Semester) मतलब अगर आपके मिनिमम पासिंग मार्क्स जैसे कि फिजिक्स केमिस्ट्री में 12 मैथ में 18 मार्क्स चाहिए होते हैं। लेकिन इतने अंक भी आपके नहीं आ पाते हैं तो आपको पहले सेमेस्टर से दूसरे सेमेस्टर में प्रमोट कर दिया जाता है तथा यदि आपके पहले सेमेस्टर में बैक लगी है तो उसको आप तीसरे सेमेस्टर में निकाल सकते हो मतलब जब आपके जूनियर पहले सेमेस्टर का एग्जाम देंगे तब आप उनके साथ अपना पहले सेमेस्टर में बैक का एग्जाम दे सकेंगे।
Pass By Grace
अब बात कर लेते हैं Pass by Grace की। इसमें आपका पूरा सेमेस्टर क्लियर होता है लेकिन यदि इसमें आपके पांच नंबर तक ग्रेस लग सकती है। मतलब जैसे फिजिक्स फर्स्ट में आपके 10 नंबर आए है और केमिस्ट्री फर्स्ट में आपके 10 नंबर आए हैं तो आपके 2+ 2 = 4 नंबर की ग्रेस लग जायेगी। तो इस तरीके से आपका यह सेमेस्टर क्लियर हो जाता है और आप की मार्कशीट में Pass by Grace लिखा हुआ आता है।
Semester Due
इसका का मतलब है कि किसी भी यूनिवर्सिटी में जिसमें सेमेस्टर एग्जाम होते हैं उसमें आधे से ज्यादा सब्जेक्ट में बैक लगी हुई है तो आपका पूरा सेमेस्टर ड्यू हो जाता है और आपको अगले साल पूरा सेमेस्टर देना पड़ता है जैसे कि आपका सेकंड सेमेस्टर में 9 विषय है जिसमें से आपके 6 विषयों में बैक लग गई तो आपका पूरा सेमेस्टर ड्यू होगा और अगले साल जब चौथा सेमेस्टर आएगा तो आपको अपने जूनियर के साथ दूसरा सेमेस्टर पूरा का पूरा देना होगा और ध्यान दें इनके फॉर्म भी इसी के साथ भरे जाते हैं।
Star 🌟
इसका मतलब होता है कि आपके कितने सब्जेक्ट में बैक लगी हुई है । जिन सब्जेक्ट में आपके स्टार लगे हुए हैं वो आपको अभी साल देने होंगे।
Pass
इसका मतलब तो आप सभी को पता है कि पूरे सब्जेक्ट क्लियर है किसी भी सब्जेक्ट में कोई बैक एवं कोई ग्रेस नहीं है।
PW
इसका मतलब यह है कि आप किसी कारणवश एग्जाम के टाइम पर पकड़े जाते हो या आप ने एग्जाम टाइम पर चीटिंग की थी जिससे आपकी मार्कशीट पर PW और उस सब्जेक्ट पर UF लिखा आता है। इसका समाधान यही है कि आप एक प्रार्थना पत्र लिखे और ज्यादा जानकारी के लिए कॉलेज की सीक्रेसी रूम में जाए और वहा पर जाकर जानकारी प्राप्त करे।
आपको बता दे कि रिजल्ट में मिनिमम पासिंग मार्क्स दिए हुए होते है उनसे आप देख लेवे कि कितने में बैक है और कितने क्लियर है।
और ध्यान दें यदि आपके फिजिक्स फर्स्ट में 11 नंबर केमिस्ट्री फर्स्ट में 11 नंबर और मैथ फर्स्ट में 11 नंबर है तो आपके इन तीनों में बैक होगी। क्योंकि फिजिक्स और केमिस्ट्री में आपके 11 नंबर की ग्रेस नहीं लगेगी। आपके मैथ में 7 नंबर की ग्रेस भी नही लगेगी। आपके फिजिक्स केमेस्ट्री मैथ में तीनों में बैक होगी। क्योंकि फिजिक्स में और केमिस्ट्री में 12 नंबर और मैथ में 18 नंबर पास होने के लिए चाहिए।
कुछ बच्चे ऐसे होते हैं जो परीक्षा के दौरान चीटिंग करते हुए पकड़े जाते हैं तो उनका रिजल्ट जारी नहीं किया जाता उनके रिजल्ट में भी कुछ लिख देते है जिससे उनको वो पढ़कर ही निकालनी पड़ती है।
और अगर आपको कुछ समझ नहीं आ रहा है या आपके इन सब से कुछ हटके है तो आप गोपनीय शाखा में जाकर, जो कि फिजिक्स डिपार्टमेंट के ऊपर है, संपर्क करें।
Comment Here
College Website
धन्यवाद
रोहित चौधरी
राजऋषि कॉलेज मित्र ऐप निर्माता
0 Comments