समाधान
- बैक निकालने का केवल समाधान यही है कि यदि आपके एक या दो नंबर की बैक लगी है तो आप रिवैल्युएशन का फॉर्म लगा दे जो परीक्षा परिणाम आने के 5 से 7 दिन के अंदर शुरू हो जाते है। तो रेवलुएशन में आपके एक या दो नंबर बढ़ा दिया जाता है इस के चांसेस कहीं हद तक ज्यादा है।
- और यदि आपके बैक ज्यादा नंबर की है तो आपको अगली साल उसी सेमेस्टर के स्टूडेंट्स के साथ वह एग्जाम दोबारा देना पड़ेगा इसके लिए भी अलग से फॉर्म भरा जाता है जिसका आपको ध्यान रखना पड़ेगा। यह फॉर्म एग्जाम फॉर्म के साथ ही शुरू होते हैं।
- जैसे कि आपके दूसरे सेमेस्टर में बैक लग गई है और अब आपको बैक निकलवानी हैं तो आपको अगली साल जब आप चौथे सेमेस्टर का एग्जाम दोगे उसी समय दूसरे सेमेस्टर का एग्जाम भी चल रहा होगा आपके इस सब्जेक्ट में बैक लगी है उस सब्जेक्ट का आप एग्जाम दे सकते हैं।
- और आपको मैं यह भी बता दूं कि आप किसी बैक निकलवाने वाले दलाल के पास ना जाये और ना ही उससे बैक निकलवाये। यदि आप उसके पास गए तो वह आपसे ज्यादा पैसे मांगेगा और आपकी बैक निकलवाए इसकी भी उसके पास कोई स्यूरिटी नही होती है। वह आपसे केवल यही बोलेगा कि अगर बैक नही निकलती है तो आपके पैसे वापस कर दिए जाएंगे और यदि निकल गई तो पैसे रख लिए जायेगे।
घुमा फिरा के बात यह है कि आप किसी भी दलाल को बैक निकलवाने के लिए पैसे ना दे। बैक लगी है तो आप रिवैल्युएशन का फॉर्म लगा दो यदि आपकी किस्मत अच्छी होगी तो निकल जाएगी और ऐसे नहीं है तो बैक लगी रहेगी। फिर आपको अगले साल अच्छे से तैयारी करके उसका एग्जाम देना होगा।
बोनस टिप
यदि आपके पांचवें और छठे सेमेस्टर में बैक लगी है तो आप उस बैक को उसी साल क्लियर कर सकते हैं। राज ऋषि महाविद्यालय अलवर 2021- 2022 से विद्यार्थियों के लिए एक मर्सी चांस उपलब्ध करवाया है जिसमें कॉलेज के विद्यार्थी जिनके पांचवें छठे सेमेस्टर में बैक है तो रिजल्ट के दौरान वहां पर एक ऑप्शन आएगा। वो ऑप्शन अप्लाई फॉर सप्लीमेंट्री का होगा। जिस पर क्लिक करके आप जिन सब्जेक्ट्स में बैक लगी है उनका एग्जाम उसी साल दे सकते हैं जिससे आपकी 1 साल खराब नहीं होगी।
बैक/सप्लीमेंट्री का फॉर्म कैसे भरे?
0 Comments