टर्म टेस्ट सूचना 2022-23 (आवश्यक निर्देश)

राज ऋषि महाविद्यालय अलवर में 26 सितंबर 2022 को कॉलेज के द्वारा विद्यार्थियों के लिए टर्म टेस्ट की सूचना प्रकाशित की गई है। जिसमें विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि 2022- 23 में बीएससी सेमेस्टर प्रथम तृतीय पंचम ( बायोलॉजी, मैथ्स, केमिस्ट्री ऑनर्स और मैथ ऑनर्स) तथा एमएससी सेमेस्टर थर्ड (फिजिक्स, केमेस्ट्री, जूलॉजी, बॉटनी और मैथ) के आंतरिक मूल्यांकन प्रणाली के आधार पर कॉलेज के टर्म टेस्ट अगले महीने की 31 तारीख को आयोजित किए जाएंगे मतलब 31 अक्टूबर 2022 से प्रारंभ होंगे जिनके लिए आवश्यक निर्देश कुछ इस प्रकार है ;-
  1.  टर्म टेस्ट आपकी कक्षा एवं सेक्शन के लिए कॉलेज द्वारा निर्धारित टीचिंग टाइम टेबल के अनुसार होंगे। 
  2. आप की कक्षा एवं सेक्शन तथा संबंधित विषय में प्रश्नपत्र के लिए निर्धारित समय एवं कक्षा कक्ष संख्या में आयोजित किए जाएंगे।
  3. टर्म टेस्ट आपके सेक्शन, विषय एवं प्रश्नपत्र का अध्यापन कराने वाले शिक्षक द्वारा लिया जाएगा।
  4. एमएससी सेमेस्टर तृतीय (फिजिक्स केमिस्ट्री जूलॉजी बॉटनी और मैथ्स) के जिन प्रश्न पत्रों का अध्यापन एक से अधिक शिक्षक करवाते हैं उनके उस प्रश्नपत्र का कर्म टेस्ट कौन शिक्षक लेगा इसका निर्णय संबंधित विभाग प्रभारी द्वारा किया जाएगा।

    आप सभी के टर्म टेस्ट जिस प्रकार कोरोना में हुए थे उसी प्रकार आप होंगे मतलब अलग-अलग सेक्शन का टर्म टेस्ट अलग-अलग दिनांक को होगे। जिसका नोटिस और टाइम टेबल कॉलेज के द्वारा टर्म टेस्ट से 7 से 10 दिन के अंदर जारी कर दिया जाएगा।

पाठ्यक्रम के लिए आवश्यक सूचना

कॉलेज के सभी डिपार्टमेंट के अध्ययन मंडलों द्वारा तैयार पाठ्यक्रम का अकादमिक परिषद की दिनांक 19/04/2022 को तथा शासी निकाय के दिनांक 29/04/2022 को आयोजित बैठक में अनुमोदन किया जा चुका है। नए पाठ्यक्रम 2022- 23 से बीएससी पार्ट प्रथम (सेमेस्टर प्रथम और द्वितीय) तथा एमएससी प्रीवियस (सेमेस्टर प्रथम और द्वितीय) में लागू किया है। कॉलेज के ऐसे स्टूडेंट्स जो बीएससी के प्रथम सेमेस्टर और द्वितीय सेमेस्टर कथा एमएससी के प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाओं में बैक परीक्षार्थी के रूप में सम्मिलित होंगे उनके लिए पूर्व का पाठ्यक्रम लागू रहेगा।
अधिक जानकारी के लिए कॉलेज की वेबसाइट को चेक करें। 
महाविद्यालय की सभी कक्षाओं का बीएससी प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष, तृतीय वर्ष और एमएससी प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के अपडेटेड सिलेबस को देखने के लिए यहां पर क्लिक करे।




Download Raj Rishi College Mitra App and Check App Features

App Link 🔗

Download Now

Post a Comment

1 Comments