अपने नाम से RRBMU के Admit Card कैसे download करे ?

मत्स्य विवि : कला कॉलेज के परीक्षा केंद्र में बदलाव

बाबूशोभाराम राजकीय कला कॉलेज में होने वाली मत्स्य यूनिवर्सिटी की बीए पार्ट प्रथम के परीक्षा केंद्र में परिवर्तन किया गया है। प्राचार्य ने बताया कि बीए पार्ट प्रथम की 25 मई को होने वाली पर्यावरण अध्ययन परीक्षा के रोल नंबर 102601 से 103590, 27 मई को होने वाली स्वयंपाठी विद्यार्थियों की राजनीति विज्ञान द्वितीय परीक्षा के रोल नंबर 104691 से 105222, 30 मई को होने वाली स्वयंपाठी विद्यार्थियों की सामान्य हिंदी परीक्षा के रोल नंबर 104691 से 105170, 31 मई को होने वाली अनिवार्य कंप्यूटर के रोल नंबर 102601 से 103590 और 1 जून को होने वाली स्वयंपाठी विद्यार्थियों की सामान्य अंग्रेजी परीक्षा के रोल नंबर 104691 से 105170 तक के विद्यार्थियों की परीक्षा एलआईईटी चिकानी में होगी। संबंधित परीक्षार्थी निर्धारित तिथि को परीक्षा देने के लिए बदले हुए केंद्र पर पहुंचे।


RRBMU अलवर ने परीक्षाओं के प्रवेश पत्र जारी कर दिए है। इससे आप अपने परीक्षा का केंद्र जान सकते है। लेकिन ये परीक्षा में जाने के लिए वैध नहीं होगा इसके लिए आपको अपनी कॉलेज से प्रवेश पत्र पर मोहर लगवानी होगी। इसको डाउनलोड करने के लिए आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करने होगे:-



स्टेप 1
सबसे पहले RRBMU की ऑफिशल वेबसाइट पर जाए।
Click Here.

स्टेप 2
इसके बाद रिजल्ट/एडमिट कार्ड पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3
एडमिट कार्ड पर क्लिक करने के बाद आपको एग्जामिनेशन वर्क दिखाई देगा। अब स्टूडेंट पैनल पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 4
स्टूडेंट पैनल पर क्लिक करने के बाद आपको एडमिट कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 5
एडमिट कार्ड पैनल पर क्लिक करने के बाद आपको अपना कोर्स सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद अपनी क्लास सेलेक्ट करनी होगी।
स्टेप 6 
इन सब के भरने के बाद आपको आखिरी स्टेप पर अपना रोल नंबर या चालान नंबर या अपनी बेसिक डिटेल्स से एडमिट कार्ड निकाल सकते हो।

बेसिक डिटेल्स 

अगर आपको किसी का भी एडमिट कार्ड निकालना है तो आप इन स्टेप्स को फॉलो करके बेसिक डिटेल भर के एडमिट कार्ड निकाल सकते हो।

Post a Comment

0 Comments